जौनपुर: रामपुर नेशनल हाईवे 135 पर नाला निर्माण में लापरवाही, खुले छड़ बने हादसे का खतरा आवागमन बाधित
जौनपुर। रामपुर नेशनल हाईवे 135 पर वार्ड नं. 2 स्थित कृषि फार्म के सामने नाले का निर्माण कार्य लापरवाही का शिकार बन गया है। निर्माण स्थल पर लोहे के छड़ खुले पड़े हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य के चलते आवागमन पूरी तरह बाधित है और घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है।ग्राम निवासी दीपक तिवारी, अश्वनी दुबे और कुलदीप दुबे का कहना है। ठेकेदार ने काम शुरू किया लेकिन सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं हैं। खुले छड़ बच्चों और राहगीरों के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। वहीं, सुगंध दुबे, प्रियांशु दीक्षित, शम्भूनाथ प्रजापति और अनिल गौतम ने बताया इस मार्ग से रोज़ाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं, लेकिन न बैरिकेडिंग है और न ही कोई संकेत बोर्ड। अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं और जनता परेशान है।”जब ठेकेदार से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि “फाउंडेशन गीला होने की वजह से काम रुका है। जल्द काम शुरू होगा।” लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि यह केवल आश्वासन है और कार्य के नाम पर घोर लापरवाही की जा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य को सुरक्षित और सुचारु रूप से पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।