हत्या के आरोप में एक अभियुक्त व दो बाल अपचारी गिरफ्तार, दो अदद चाकू बरामद

रामपुर (जौनपुर): थाना रामपुर पुलिस ने हत्या के आरोप में एक अभियुक्त और दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर दो अदद चाकू बरामद किए हैं।पुलिस ने यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की।थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अजीत कुमार गौतम पुत्र हरिगेन गौतम निवासी बाजिदपुर थाना रामपुर, तथा दो बाल अपचारी शुभम उर्फ टमाटर गौतम पुत्र चंद्रेश गौतम निवासी ग्राम बाजिदपुर थाना रामपुर और लकी राव पुत्र राजेश राव निवासी ग्राम देवनाथपुर पचौली थाना रामपुर जिला जौनपुर है। पुलिस के अनुसार दिनांक 11 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 8 बजे ग्राम विशाल गौतम की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की नीयत से तीनों अभियुक्तों ने मिलकर विशाल गौतम को मेले से बुलाया और सुनसान स्थान पर ले जाकर चाकू से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने की नीयत से बसूही नदी में बोड़ा में भरकर फेंक दिया पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो अदद चाकू बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रामपुर पर मु0अ0सं0 171/2025 धारा 140(1), 103(1), 238, 3(5) BNS व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, उ0नि0 रामआश्रय कुशवाहा, उ0नि0 कमलेश कुमार यादव, का0 विनीत यादव एवं का0 सुरेश यादव शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अजीत कुमार गौतम को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया और न्यायालय द्वारा अभियुक्त को जेल भेजा गया जबकि दोनों बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here