फायर ब्रिगेड के जवानों और ग्रामीणों के सहयोग से गड्ढे में गिरी गौवंश बाहर निकली गई

 

 जौनपुर । सुरेरी थाना अंतर्गत ग्राम घाघरपुर में एक गाय शौचालय के गड्ढे में गिरने से उसे गंभीर चोट लग जाने से घायल हो गई। इसके बाद गाय गड्ढे के अंदर से ही तेज तेज से चिल्लाने लगी। गाय की तेजी से चिल्लाने के कारण आसपास के लोगों ने गड्ढे के पास जाकर देखा तो गाय बुरी तरह गड्ढे के अंदर गिरकर गंभीर घायल हो चुकी थी।

जो लोग गड्ढे के पास थे वह गाय को निकालने के लिए जुगाड़ खोजने लगे लेकिन उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा था जिसके बाद आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और उसको निकलने का उपाय खोजने लगे। गाय को गड्ढे में गिरने की सूचना से थानाध्यक्ष सुरेरी को भी अवगत कराया गया। थानाध्यक्ष सुरेरी ने फायर टीम को फोन किया। थोड़ी देर बाद थानाध्यक्ष पुलिस कर्मियों और फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ घाघरपुर के बीडीसी मखंजू राजभर तथा वहां के निवासियों के सहयोग से गाय को बाहर सही सलामत निकाला गया। तब लोगों ने राहत की सांस लिया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाई पटेल ने प्रधान राम शिरोमणि राजभर से भविष्य में और घटनाएं न हो गड्ढे को ढकने का आदेश दिया। ग्राम प्रधान ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही गड्ढे को बंद कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here