जौनपुर: मजदूर को थमा 4.42 करोड़ का जीएसटी नोटिस, फर्जी फर्म के नाम पर 24 करोड़ का टर्नओवर
जौनपुर। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गरीब मजदूर के नाम पर फर्जी तरीके से फर्म खोलकर करोड़ों रुपये का कारोबार दिखा दिया गया। जालसाजी का भंडाफोड़ तब हुआ, जब मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी रोहित सरोज को 4 करोड़ 42 लाख रुपये का जीएसटी नोटिस मिला। नोटिस पाकर गरीब परिवार के होश उड़ गए। मजदूरी कर पेट पालने वाला परिवार रोहित सरोज और उनका परिवार बेहद साधारण जीवन जीता है। रोहित और उनके भाई दिहाड़ी मजदूरी करके मुश्किल से 10–15 हजार रुपये महीना कमाते हैं। लेकिन जालसाजों ने उनके नाम पर ‘आर.के. ट्रेडर्स’ नाम की फर्म बनाकर जून 2025 में 24 करोड़ 55 लाख 80 हजार रुपये का टर्नओवर दिखा दिया।30 अगस्त को आया नोटिस जीएसटी विभाग ने 30 अगस्त को रोहित को नोटिस भेजा। इसमें कहा गया कि उनके नाम से संचालित फर्म ने करोड़ों का कारोबार तो किया, लेकिन टैक्स जमा नहीं किया। अब उन पर 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 400 रुपये का टैक्स बकाया बताया गया है। आधार–पैन और ओटीपी से हुआ फ्रॉड रोहित ने बताया कि कुछ महीने पहले एक फोन कॉल पर नौकरी दिलाने के बहाने उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक ओटीपी ले लिया गया था। उसी का इस्तेमाल करके फर्जी रजिस्ट्रेशन कर कारोबार दिखा दिया गया। पुलिस जांच में जुटी नोटिस के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस महानिरीक्षक समेत कई अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गरीब परिवार का कहना है कि वे दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग हैं। करोड़ों रुपये का कारोबार करना तो दूर, इतना टैक्स भरना भी उनके लिए भी असंभव है।