बासुपुर में भव्य गणेश प्रतिमा स्थापना, शिव-राधा की झांकी और विशाल भंडारा
बासुपुर (जौनपुर)।श्री बाल गणेश पूजा समिति, बासुपुर द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। विधिविधान पूर्वक पूजा-अर्चना के बाद क्षेत्रवासियों ने बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान गणेश की आराधना की। स्थापना के अवसर पर भगवान शिवजी माता पार्वती और राधा रानी कृष्णा की झांकी भी देखने को मिला। झांकी के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और जयकारों से माहौल भक्तिमय हो उठा।
प्रतिमा स्थापना के दो दिन बाद समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में पूरे क्षेत्र के लोग सम्मिलित हुए और प्रसाद ग्रहण किया। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सभी ने उत्साहपूर्वक इसमें भागीदारी की। पूरे आयोजन को सफल बनाने में समिति के आयोजकों और कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। आयोजनकर्ताओं में जयनाथ मौर्या, प्रदीप मौर्या, अभय मौर्या (समाजसेवी), मोनू गुप्ता, रोहित सिंह, अभय गुप्ता शामिल रहे। वहीं सौरभ मौर्या, गौरव मौर्या, स्वदेश मौर्या, काजू गौतम, राजन, अमन कन्नौजिया, निखिल मोदनवाल, रोहित मौर्या सहित अनेक सहयोगकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यकर्ताओं में किशन शर्मा, अंगद सिंह, विकाश धीवर, लक्की धीवर, लक्की सिंह, आदर्श कन्नौजिया, रवि शर्मा, गोलू सिंह, राज सिंह, आशीष शर्मा, श्रेयांश मौर्या, प्रियांशु मौर्या, आदित्य मौर्या, आशुतोष मौर्या के सहयोग से आयोजन ऐतिहासिक और सफल रहा।
गांव का वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा और पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का माहौल देखने को मिला।