उत्तर प्रदेश में आज से शुरू हुआ “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान
लखनऊ। सड़क सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य में सोमवार, 1 सितंबर 2025 से “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत महीनेभर तक पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को ईंधन नहीं दिया जाएगा।यह राज्यव्यापी अभियान जिलाधिकारियों के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समितियों के समन्वय से चलाया जाएगा। अभियान को परिवहन, पुलिस, राजस्व और जिला प्रशासन विभाग संयुक्त रूप से लागू करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “यह अभियान किसी को सजा देने के लिए नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को बढ़ावा देने के लिए है।”परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि यह पहल पूरी तरह जनहित में है और इससे दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की आदत विकसित होगी। उन्होंने तेल विपणन कंपनियों और पंप संचालकों से सहयोग की अपील की। साथ ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को पेट्रोल पंपों पर निगरानी और समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग इस अभियान को लेकर प्रचार-प्रसार करेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। वहीं, पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने भी सरकार को इस अभियान में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।