रामपुर। अमित सिंह टाटा के नेतृत्व में उमंग और उत्साह के साथ संपन्न हुआ दही हंडी कार्यक्रम, युवाओं ने दिखाई एकजुटताथाना क्षेत्र के सेहरा ग्राम सभा में सोमवार को पारंपरिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को संजोए हुए दही हंडी कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अमित सिंह टाटा, भावी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी रामपुर ने किया। उनके पहुंचते ही क्षेत्र के युवाओं और ग्रामीणों में जोश और उमंग की लहर दौड़ गई।
अमित सिंह टाटा ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर अमित सिंह टाटा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा – “गांव की संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को एकजुट करते हैं बल्कि समाज में भाईचारे और आपसी सौहार्द को भी मजबूत बनाते हैं। मेरा संकल्प है कि ब्लॉक स्तर पर हर गांव का विकास हो और युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलें।”
युवाओं का उमंग देखते ही बनता था
दही हंडी फोड़ प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई टीमों ने पिरामिड बनाकर अपनी ताकत और एकता का परिचय दिया। जब युवाओं ने मटकी फोड़ने में सफलता पाई तो पूरे कार्यक्रम स्थल पर तालियों और जयकारों की गूंज सुनाई दी। ग्रामीणों ने इस पल का जमकर आनंद उठाया।
ग्रामीणों की भारी मौजूदगी
कार्यक्रम का संचालन सियाराम पटेल ने किया जबकि समापन गिरजा शंकर पटेल द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में संतोष पटेल, रवि पटेल, सेवालाल पटेल, सुनील पटेल, संदीप सुनील, महेंद्र पटेल, जयप्रकाश बाबा पटेल, नितेश पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सक्रिय भूमिका निभाई।