लॉर्ड बुद्धा यूथ डॉक्टर गंभीर चैरिटेबल ट्रस्ट ने पेश की मानवता की मिसाल, शोकग्रस्त परिवार को दी मदद
जौनपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय लॉर्ड बुद्धा यूथ डॉक्टर गंभीर चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। हाल ही में बरगुही निवासी स्व. हीरावती देवी पत्नी श्रीपत गौतम के निधन के बाद परिवार आर्थिक तंगी और गहरी पीड़ा से गुजर रहा था।
इस दुःखद स्थिति की जानकारी मिलते ही ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.अमलेश गंभीर एवं जिला अध्यक्ष समर बहादुर मौर्या के नेतृत्व में टीम तुरंत सक्रिय हो गई और सहयोग के लिए परिवार के घर पहुँची।
टीम के सदस्य संजीव राव, मजहर अहमद, ओम प्रकाश, धर्मेंद्र यादव, मुस्कान प्रियंका, गुड़िया सहित अन्य कार्यकर्ता
इस मौके पर मौजूद रहे। ट्रस्ट द्वारा परिवार को खाद्यान्न, सब्ज़ियां, दाल, दैनिक जरूरत का राशन और आर्थिक मदद प्रदान की गई, जिससे उनकी तत्कालीन जरूरतें पूरी हो सकें। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.अमलेश गंभीर ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल और केवल सेवा है। ट्रस्ट का संकल्प है कि कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति भूखा न रहे और इसी उद्देश्य के साथ हमारी टीम सदैव तत्पर रहती है। वहीं जिला अध्यक्ष समर बहादुर मौर्या ने कहा कि लॉर्ड बुद्धा यूथ डॉक्टर गंभीर चैरिटेबल ट्रस्ट पूरी तरह सेवा की भावना पर आधारित संस्था है। यह किसी राजनीति या व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं बना है बल्कि समाज में पीड़ित और असहाय लोगों की मदद करना ही इसका ध्येय है। इस मौके पर ग्रामीणों ने ट्रस्ट के कार्य की सराहना की और कहा कि आज के समय में जब लोग स्वार्थ में उलझे रहते हैं, ऐसे कार्य समाज को नई दिशा देते हैं और दूसरों को भी सेवा करने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। लोगों ने ट्रस्ट की पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि यदि हर क्षेत्र में इस प्रकार के प्रयास हों तो समाज में भूख और असहायता जैसी समस्याएँ बहुत हद तक समाप्त हो सकती हैं।