जौनपुर : अश्लील गाने और डांस प्रकरण में बढ़ी कार्रवाई, 2 उपनिरीक्षक व 6 सिपाही निलंबित

 

जौनपुर। बदलापुर थाने में जन्माष्टमी के अवसर पर वायरल हुए अश्लील डांस वीडियो मामले में कार्रवाई का दायरा और बढ़ गया है। एसपी डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर अब तक कुल 9 पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं।

 

मामले में पहले बदलापुर थाने के निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय को निलंबित किया गया था। जांच में दोषी पाए जाने पर आज दो उपनिरीक्षक और छह सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया गया है।

 

🔎 जांच जारी

एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर थाने परिसर में आयोजित कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले की जांच एसपी सिटी कर रहे हैं।

जांच में आठ अन्य पुलिसकर्मी दोषी पाए गए, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि “जो भी इस प्रकरण में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”

अब तक की कार्रवाई 16 अगस्त : जन्माष्टमी कार्यक्रम का वीडियो वायरल पहली कार्रवाई : निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय निलंबित नई कार्रवाई : 2 उपनिरीक्षक और 6 सिपाही निलंबित कुल कार्रवाई : अब तक 9 पुलिसकर्मी निलंबित

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here