- थाना सुरेरी में श्रद्धा और उल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन
जौनपुर। थाना सुरेरी परिसर में थानाध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा के नेतृत्व में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री आर.के. पटेल जी, ब्लॉक प्रमुख रामपुर श्री राहुल सिंह मंकु तथा समाजसेवी विनय कुमार सिंह पिंकू, श्री मुकेश सिंह दिवान तथा थाना परिसर के समस्त पुलिस प्रशासन विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज की।पूरे थाना परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। भगवान श्रीकृष्ण की झांकी एवं पूजा-अर्चना के बाद भक्तिमय भजनों से वातावरण गूंज उठा। उपस्थित अतिथियों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही और समाज में प्रेम, भाईचारा एवं नैतिकता को
बढ़ावा देने का संदेश दिया।
अंत में प्रसाद वितरण किया गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म व भक्ति की इस अद्भुत संध्या के साक्षी बने।