जौनपुर: प्रेम प्रसंग बना विवाद की जड़, दो पक्षों में जमकर मारपीट, 12 लोग गिरफ्तार


जौनपुर: जफराबाद क्षेत्र के हरजुपुर गांव में शुक्रवार को एक किशोर-किशोरी के बीच पनप रहे प्रेम संबंधों ने तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस हिंसक घटना में कई लोग घायल हुए, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच महिलाओं समेत कुल 12 लोगों को हिरासत में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी एक परिवार की नाबालिग पुत्री और पड़ोसी के नाबालिग पुत्र के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। मोबाइल पर बातचीत के चलते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। जब यह बात लड़की के परिवार वालो को पता चली, तो वह शिकायत लेकर प्रेमी के घर पहुंचीं। वहीं दोनों के बीच कहासुनी हो गई और बात गाली- गलौज से होते हुए हाथापाई तक जा पहुंची। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और जमकर लाठी-डंडे चले।

 सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here