लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश ठेकेदार पर लगाया घटिया निर्माण करने व मनमानी का आरोप

जेई द्वारा फोन पर गुणवत्ता में सुधार कराने के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण रामपुर विकासखंड के पठखौली से पाल्हनपुर को जोड़ने वाली पठखौली भदखिन को जाने वाली जिर्ण मार्ग के रिपेयर के दौरान ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार पर मनमानी व घटिया निर्माण करने का आरोप लगाते हुए लोक निर्माण विभाग के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन।जानकारी के अनुसार विकासखंड रामपुर के ग्राम पठखौली से पाल्हनपुर को जोड़ने वाली पठखौली भदखिन मार्ग जर्जर व जगह जगह गड्ढा हो जाने की वजह से आवागमन में समस्या हो रही थी उक्त जिर्ण मार्ग जिसकी लंबाई लगभग दो किलोमीटर की रिपेयर के लिए बारह लाख रूपये की स्वीकृति हुई थी। और रिपेयर का कार्य भी चल रहा था। इसी दौरान सड़क निर्माण में लापरवाही को देखते हुए शुक्रवार को काफी संख्या में ग्रामीण उक्त मार्ग पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों का आरोप था कि एक तो काफी समस्या के बाद उक्त मार्ग के रिपेयर के सुकृति मिली और कार्य प्रारंभ हुआ तो ग्रामीणों में खुशी हुई कि अब जल्द ही सड़क सुधर जाएगी और आवागमन सुलभ होगा। लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते मार्ग का रिपेयर सही तरीके से नहीं कराया जा रहा है जहां मार्ग पर डाली गई गिट्टीयां निर्माण के दूसरे दिन ही बिखर जा रही हैं। जिसमें न तो डामर की मात्रा सही है। और न ही मानक के अनुसार सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त मार्ग पर ही लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। जिसे देख सड़क निर्माण में लगे मेठ ने प्रदर्शन की जानकारी ठेकेदार व जेई को दी गई जिस पर उक्त मार्ग के जेई राजेश पाल ने फोन पर ग्रामीणों से वार्ता कर सड़क की गुणवत्ता में अबिलम्ब सुधार कराने का आश्वासन दिए तब ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया प्रदर्शन करने वाले में संदीप पाठक, डंपी पाठक, दीना पाठक, अशोक पाठक. भूलेंदर पाठक व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के जेई राजेश कुमार ने बताया सूचना मिली है मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण की गुणवत्ता में सुधार कराया जाएगा ताकि ग्रामीणों को कोई समस्या ना आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here