📰 जौनपुर: लापता दो बच्चे प्रयागराज में मिले, गांव में खुशी की लहर
मड़ियाहूं/जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना और नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जवंसीपुर गांव के दो लापता बच्चों के प्रयागराज में मिलने से परिजनों के बीच खुशी का माहौल है। सुबह से ही दोनों बच्चों का हाल-चाल जानने के लिए गांव वालों की भीड़ लगी रही।
बताया जा रहा है कि रेयांश विश्वकर्मा (सरौना निवासी) और प्रवेश दुबे (जवंसीपुर निवासी) सोमवार की शाम अचानक अपने-अपने घर से साइकिल लेकर गायब हो गए थे। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
इसी बीच रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाने पर प्रयागराज से फोन आया कि दो बच्चे एक रिक्शा चालक के पास बैठे हैं और अपना नाम रेयांश विश्वकर्मा और प्रवेश दुबे बता रहे हैं। सूचना मिलते ही परिजन दारागंज संगम प्रयागराज थाने पहुंचे और दोनों बच्चों को पहचानकर अपने साथ घर ले आए।
घर पहुँचते ही बच्चे परिजनों को देख भावुक होकर फफक पड़े। बताया जा रहा है कि उनकी साइकिल मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर गिरी हुई हालत में मिली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों बच्चे ट्रेन से प्रयागराज पहुँच गए थे।