ग्राम प्रधान पर धमकी का आरोप, पुलिस ने तत्परता से की कार्यवाही
जौनपुर।
सुरेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा घाघरपुर में महिला पत्रकार अर्चना मिश्रा से अभद्रता और धमकी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, पत्रकार अर्चना मिश्रा पत्नी अरविन्द मिश्रा ने ग्राम प्रधान रामशिरोमणि राजभर व उनके पुत्र सूरज राजभर पर अभद्र व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगाया था। इस संबंध में थाना सुरेरी में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच की तथा शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई की। इसी क्रम में प्रधान पुत्र सूरज राजभर को हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा गया। पुलिस ने धारा 170/126/135