ग्राम प्रधान पर धमकी का आरोप, पुलिस ने तत्परता से की कार्यवाही 

जौनपुर।
सुरेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा घाघरपुर में महिला पत्रकार अर्चना मिश्रा से अभद्रता और धमकी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, पत्रकार अर्चना मिश्रा पत्नी अरविन्द मिश्रा ने ग्राम प्रधान रामशिरोमणि राजभर व उनके पुत्र सूरज राजभर पर अभद्र व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगाया था। इस संबंध में थाना सुरेरी में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच की तथा शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई की। इसी क्रम में प्रधान पुत्र सूरज राजभर को हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा गया। पुलिस ने धारा 170/126/135

 

बीएनएसएस के तहत चालान करते हुए बताया कि मौके पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और गांव में शांति बनी हुई है। पत्रकार संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।  वहीं ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि त्वरित हस्तक्षेप से संभावित बड़ी घटना टल गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here