अलादही (कैमूर), 15 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय अलादही के प्रधानाध्यापक विद्या सागर प्रभाकर पर राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है।
-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में प्रधानाध्यापक तिरंगे के बिल्कुल पास, मंच पर चढ़कर और पोल के साथ खड़े होकर झंडा फहराते नज़र आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कृत्य भारतीय राष्ट्रीय ध्वज संहिता और Prevention of Insults to National Honour Act, 1971 के प्रावधानों के विपरीत है, जिसमें ध्वज के प्रति गरिमा बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश हैं।
ग्रामीणों ने इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि शिक्षक जैसे पद पर आसीन व्यक्ति को स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए, न कि नियम तोड़ना। मामले की जानकारी ब्लॉक शिक्षा पदाधिकारी (BEO) और जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को भेजना चाहिए ।
यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई हो सकती है।