रामपुर पुलिस ने फरार दुष्कर्म आरोपी दबोचा

इमिलिया घाट पुल के पास से हुई गिरफ्तारी, पॉक्सो एक्ट व आईटी एक्ट की धाराओं में था वांछित

 

रामपुर (जौनपुर)। थाना रामपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह बड़ी सफलता हासिल करते हुए दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई इमिलिया घाट पुल के पास की, जहां आरोपी मौजूद था।

 

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामपुर देवानन्द रजक के नेतृत्व में गिरफ्तारी की गई।

मामला क्या है

थाना रामपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 142/25 में आरोपी नफीस अहमद पुत्र मैनुद्दीन उर्फ बेदे, निवासी ग्राम भाउपुर (शेखपुर), थाना नेवढ़िया, जनपद जौनपुर के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 352, 351(2), 333, 70(2), पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला चल रहा था।

बरामदगी

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक Realme Narzo मोबाइल फोन बरामद किया, जिसकी जांच जारी है।

गिरफ्तारी टीम

देवानन्द रजक, प्रभारी निरीक्ष

उपनिरीक्षक महंगू यादव

हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव

कांस्टेबल सोनू यादव

कांस्टेबल दीपक कुमार

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here