हनुमान कुटी मंदिर के पास से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। थाना रामपुर पुलिस ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट से जुड़े संगीन मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक देवानन्द मय टीम ने आरोपी मोनी उर्फ एहतेशाम पुत्र इकराम अहमद उर्फ अकरम अली निवासी भाऊपुर, थाना नेवढ़िया को शुक्रवार सुबह करीब 9:20 बजे हनुमान कुटी मंदिर, गोपालापुर के पास से दबोच लिया।आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0-142/25 धारा 352, 351(2), 333, 70(2) बी.एन.एस., धारा 5/6 पाक्सो एक्ट व 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज है। पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइल फोन (मोटो जी कम्पनी का) बरामद किया है।गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक, उ0नि0 महंगू यादव, हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 सोनू यादव, का0 राजा कुमार व का0 अमित कुमार शामिल रहे। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया।