जौनपुर जिले की मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कनावा गांव में स्थित प्रेम शंकर दूबे इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की करतूत से विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही आठ की छात्राएं अपने साथ हुई घटना को लेकर दहशत में है। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पूरा परिवार दहशत के साए में जी रहा है। मंगलवार को मीडिया का हुजूम छात्राओं के घर पहुंचा तो छात्राएं और परिवार प्रधानाचार्य के दहशत से घरों में दुबक गई। जब आसपास के लोगों द्वारा पता चला कि यह प्रधानाचार्य के आदमी नहीं बल्कि मीडिया के लोग हैं तो पीड़ित परिवार घरों के अंदर से बाहर आए और बिना किसी भय के माइक पर अपना-अपना बयान दिया। प्रधानाचार्य की करतूत की दोनों बेटियों ने साहसिक कदम उठाते हुए एक-एक बात अपनी जुबान से बयां किया और बोली कि मुझे ऐसी गुरु जी को सजा दिलानी है जबकि उनकी मां भी सजा दिलाने के लिए संकल्प ले चुकी है। वही ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रहे हैं वही उनके ही शासनकाल में स्थित मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के कनावा गांव में स्थित इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद दूबे द्वारा बेटियों को इज्जत तार तार करने में लगे हुए हैं और शासन के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं का नारा गर्त में पहुंचाने का काम कर रहे हैं।मंगलवार की सुबह जब पीड़ित बेटियों की गांव पहुंची मीडिया मंगलवार की सुबह प्रेम शंकर दुबे इंटर कॉलेज में छेड़कानी से पीड़ित बेटियों के घर मीडिया ने दस्तक दिया तो परिजन प्रधानाचार्य विनोद दुबे की आदमी आने की आशंका से घरों में घुस गए और दहशत से दरवाजा बंद कर लिया। जब मीडिया के लोगों ने अपना परिचय दिया और पास पड़ोस के लोगों को बुलाकर घरों से निकालने की गुहार लगाई तो वह एक-एक करके बाहर निकले। दहशत पीड़ित बेटियों की आंखों में साफ झलक रही था और परिजनों के आंखों में प्रधानाचार्य विनोद दुबे के प्रति गुस्सा था इसके बावजूद वह उनके आदमियों से पूरी तरह डरे हुए थे। मीडिया के लोगों ने उनसे सवाल दागा तो पहले तो पूरा परिवार बयान देने से ही इनकार कर दिया। जब मीडिया के लोगों ने बताया कि हम न तो पुलिस वाले हैं और न तो प्रधानाचार्य के आदमी हैं, बल्कि हम लोग आपकी आवाज बनने आए हैं। तब सभी धीरे-धीरे खुलना शुरू किया और बेटियों ने जो कहानी बयां कि उसे हर मां-बाप का कलेजा फट जाएगा पीड़ित बेटियों ने कहा जो एक शिक्षक रूपी रावण को नहीं करना चाहिए था वह सब प्रधानाचार्य में करने की कोशिश किया। बेटियों ने बताया कि प्रिंसिपल ने कमरे से लाइट बुझा दी सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया गया और आरोपी प्रधानाचार्य पूछा की क्या मैं शरीर छू सकता हूं जब मैंने इनकार किया इसके बावजूद शरीर के सब अंगों को छूने लगा। अगर मैं थोड़ी देर और रुकती तो क्या हो जाता या मुझे खुद नहीं पता। मैं भागकर सीधे अपने क्लासरूम में आई और अपने मित्रों से बताई थोड़ी देर में मड़ियाहूं पढ़ने जा रही अपनी बहन को भी जानकारी दिया जब बहन ने स्कूल में जाकर घटना के बाबत पूछा तो प्रधानाचार्य ने कहा कि किसी के सामने मुंह मत खोलना हम ऐसा कर ही नहीं सकते। शिकायत पाकर बेटियों की मां भी स्कूल पहुंची तो उन्हें भी डराया धमकाया गया। प्रधानाचार्य का यह पहला मामला नहीं बल्कि इसके पूर्व कई मामले हैं ग्रामीणों की माना जाए तो प्रधानाचार्य विनोद दुबे द्वारा यह पहली छेड़खानी की घटना नहीं है बल्कि इसके पूर्व कई छात्राओं के साथ यह छेड़खानी कर बच्चियों की इज्जत तार तार कर चुका है। अंतर केवल इतना था की सभी अपनी इज्जत की दुहाई देकर चुप बैठ गए लेकिन इस बार शेरनी की दूध पीकर इस जहां में पहुंची बेटियों की मां ने हिम्मत दिखाई और मड़ियाहूं कोतवाली पहुंच गई आरोप तो यहां तक है कि वहां भी इन माताओं को जलालत झेलनी जरूर पड़ी लेकिन माता ने कहा धन्य है मीडिया के लोग जिन्होंने हम लोगों का जाने अनजाने सहयोग किया और प्रधानाचार्य विनोद दुबे के ऊपर मुकदमा दर्ज हो सका। पीड़ित बेटियों की मां प्रधानाचार्य के लिए क्या बोली पीड़ित बेटियों की मां ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि ऐसे प्रधानाचार्य को सजा मिलनी चाहिए नहीं तो किसी की भी बहु बेटियों के साथ इज्जत से खिलवाड़ करते रहेंगे।
पीड़ित बेटियों ने मुख्यमंत्री से क्या किया मांग
पीड़ित बेटियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी इज्जत बचाने की गुहार लगाई ही और बोली की प्रधानाचार्य के आदमियों के भय के कारण पूरा परिवार दहशत में है और हम लोग स्कूल नहीं जा पा रहे हैं जिससे पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो चुकी है। हम बेटियों का सम्मान करें और पढ़ाई कराने में मेरी मदद करें। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत लेकर थाने गई थी लेकिन जब 4:00 बजे तक सुनवाई नहीं हुई तो वापस चली गई लेकिन रात 10:00 बजे पुलिस अंकल ने आकर हम लोगों से पूछताछ किया और कहा कि आप लोगों को न्याय मिलेगा मुकदमा दर्ज होगा।
क्षेत्राधिकार मड़ियाहूं मीडिया से क्या बोले
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रेम शंकर दुबे इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद दुबे के ऊपर गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दो टीमें बनाकर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।