oplus_131074

 

नज़रों में नई रौशनी: कमरुद्दीनपुर में लगेगा निःशुल्क नेत्र शिविर आर जे शंकराआई हॉस्पिटल और शोभा एजुकेशनल ट्रस्ट की अनूठी पहल

जौनपुर।जरूरतमंदों की आँखों में नई रोशनी जगाने के उद्देश्य से आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल, वाराणसी और शोभा एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 सितंबर को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सर्वेश्वरी महाविद्यालय, कमरुद्दीनपुर (शिव मंदिर के पास) में आयोजित होगा।कॉलेज के प्रबंधक डॉ. परमेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि शिविर में गरीब और वंचित वर्ग के लोगों की आँखों की जाँच निःशुल्क की जाएगी। विशेष रूप से मोतियाबिंद जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन भी पूरी तरह मुफ्त किया जाएगा।

आधुनिक तकनीक और बेहतर सुविधाएँ

डॉ. भरत सिंह ने कहा कि अस्पताल में नेत्र रोगों की जाँच और उपचार के लिए नवीनतम व अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं। इन मशीनों की मदद से एक ही दिन में कम से कम 100 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में न केवल उपचार किया जाएगा बल्कि मरीजों को आँखों की देखभाल, रोगों के कारण और उनसे बचाव के उपाय भी बताए जाएंगे।

ऑपरेशन के बाद प्रत्येक मरीज से फीडबैक लिया जाता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो। अब तक अस्पताल में ऑपरेशन के बाद किसी तरह की गंभीर परेशानी सामने नहीं आई है।डॉ. सिंह ने भरोसा दिलाया कि यदि दुर्लभ स्थिति में किसी मरीज को दोबारा ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ती है, तो वह भी निःशुल्क किया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों को ऑपरेशन से लेकर अस्पताल में ठहरने, भोजन और आने-जाने की संपूर्ण व्यवस्था बिना किसी शुल्क के दी जाएगी।

स्वागत और सहयोग का माहौल

शिविर की तैयारियों के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस इंडिया ओवरसीज़ चेयरमैन अनिल सिंह, जिला मंत्री जयेश सिंह, इन्फिनिटी कॉलेज के डायरेक्टर मनीष सिंह, राजकपूर पटेल और संदीप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. भारत  सिंह का माल्यार्पण और अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया। सभी ने इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

गाँव-गाँव में उत्साह और उम्मीद

कमरुद्दीनपुर और आसपास के गाँवों के लोगों में शिविर को लेकर जबरदस्त उत्साह है। ग्रामीणों का कहना है कि यह आयोजन उन सैकड़ों परिवारों के लिए जीवन बदलने वाला साबित होगा, जो आर्थिक तंगी के कारण वर्षों से इलाज नहीं करा पाए।

लोगों का मानना है कि यह शिविर न केवल आँखों की रोशनी लौटाएगा, बल्कि अंधेरे में जी रहे लोगों के जीवन में नई उम्मीदें भी जगाएगा।

शिविर विवरण

📅 तारीख – 4 सितंबर 2025

📍 स्थान – सर्वेश्वरी महाविद्यालय, कमरुद्दीनपुर (शिव मंदिर के पास), जौनपुर

⏰ समय – प्रातः 10:00 बजे से

🩺 सेवाएँ – नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद ऑपरेशन, दवाएँ, ठहरने, भोजन व परिवहन – सभी निःशुल्क

“रोशनी बाँटिए, ज़िंदगी बदलिए” – यही है इस शिविर का मूल संदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here