जौनपुर: विवाहिता ने लगाया दहेज मांग और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप
पति–सास समेत सात पर मुकदमा, पांच लाख रुपये न लाने पर दी गई थी जान से मारने की धमकी
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव की एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर हैरान कर देने वाले आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उससे लगातार पांच लाख रुपये दहेज की मांग की जाती रही। मांग पूरी न होने पर न सिर्फ उसके साथ मारपीट हुई, बल्कि कमरे में बंद कर अश्लील वीडियो भी बनाया गया और वायरल करने की धमकी दी गई।
2020 में हुई थी शादी, दहेज की बढ़ती मांग
विवाहिता फहिमा खातून की शादी वर्ष 2020 में आज़मगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के करोई गांव निवासी मोहम्मद फैसल से हुई थी। पीड़िता के पिता इश्तियाक अहमद का आरोप है कि हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया, फिर भी ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए और समय-समय पर अधिक दहेज की मांग करते रहे।
पति ने भी दिया साथ, बनाया अश्लील वीडियो
आरोप है कि विदेश से लौटने के बाद पति फैसल ने भी परिजनों का साथ दिया। नशे की हालत में पत्नी को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा और जबरन अश्लील वीडियो बना डाला। पीड़िता का कहना है कि गर्म चिमटे से जलाने तक की कोशिश की गई और पांच लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
मारपीट कर घर से निकाला, मायके में छोड़ा
पीड़िता के मुताबिक 15 अगस्त को ससुराल पक्ष ने बुरी तरह पिटाई कर उसके जेवरात छीन लिए और घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद 22 अगस्त को मायके छोड़ते हुए दोबारा चेतावनी दी गई कि यदि दहेज की रकम लेकर नहीं आई तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
एसपी से गुहार, सात पर केस दर्ज
न्याय की तलाश में विवाहिता अपने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ से मिली। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने शाहगंज कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने पति, सास समेत सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।