अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर व महात्मा बुद्ध की मूर्तियां कीं क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
जौनपुर, रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव से रिपोर्ट

रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव में सोमवार की रात अज्ञात अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा बुद्ध की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों ने प्रांगण में लगी दोनों मूर्तियों को टूटा पाया तो गुस्से से भड़क उठे। किसी की नाक तो किसी का हाथ तोड़ा गया था, जिसे देखकर माहौल तनावपूर्ण हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही अनुसूचित जाति की बस्ती में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। उनका कहना था कि यह घटना समाज के लिए अपमानजनक है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

सूचना पर रामपुर थाना पुलिस व जमालापुर चौकी फोर्स मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने में जुट गई। प्रशासन ने तत्काल क्षतिग्रस्त मूर्तियों की मरम्मत कराने तथा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

  1. फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स की तैनाती कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here