सड़क न बनने से छात्रों व ग्रामीणों को आने जाने में होती है परेशानी
15 वर्षो से टूटी फूटी हालात में है खड़ंजा नहीं हो सका रिपेयर
जौनपुर जिले के रामपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत घाघरपुर में सड़क नही बनने से छात्रों को स्कूल आने जाने में काफी दिक्कत होती है। गांव में जाने के लिए खड़ंजा लगा हुआ है लेकिन वह पूरी तरह टूट चुकी है और जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गई है। इससे ग्रामीणों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बताते हैं कि घाघरपुर गांव में जाने के लिए एक मात्र खड़ंजा है जो पूरी तरह टूट कर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है हल्की सी बारिश हुई तो अक्सर लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। बारिश होते ही बच्चों का स्कूल वैन गांव तक नही पहुंच पाती, जिससे बच्चे स्कूल नही जा पाते है। ग्रामीण बताते हैं कि यहां खड़ंजा 15 वर्षों से लगा है लेकिन यह टूटी-फूटी अवस्था में इसी प्रकार से है। तब तक कई ग्राम प्रतिनिधि चुने गए लेकिन खड़ंजे पर नहीं ध्यान दिया। खड़ंजा टूट जाने से बरसात के समय में ग्रामीण व बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश हो जाने पर स्कूली वैन गांव तक नहीं पहुंच पाती जिससे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। ग्रामीण अपने क्षेत्र की विधायक से सड़क बनाने के लिए कई बार अवगत कराया लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ठ कराते हुए खड़ंजा को उखाड़कर सड़क बनवाने की मांग की है।