लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर सुरेरी थाने में दौड़ प्रतियोगिता व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन

भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पुलिसकर्मियों व जनप्रतिनिधियों ने ली एकता की शपथ

सुरेरी (जौनपुर): देश की एकता और अखंडता के प्रतीक तथा भारत के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को थाना सुरेरी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली।

शपथ लेने समय

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। इसके बाद थाना प्रभारी ने सरदार पटेल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और संगठन कौशल से देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में बांधकर अखंड भारत का निर्माण किया। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की सेवा में तत्पर रहना चाहिए।”

समाजसेवियों और ग्राम प्रधानों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

इस अवसर पर क्षेत्र के  समाजसेवी विनय सिंह और अभिषेक सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया।विनय सिंह ने कहा कि “सरदार पटेल केवल स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे, बल्कि वे भारत की एकता के शिल्पकार थे। आज के युवा वर्ग को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की सेवा करनी चाहिए।”उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “पुलिस समाज का सबसे अनुशासित और जिम्मेदार वर्ग है, जो एकता और सुरक्षा दोनों का प्रतीक है।”

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बासुपुर संजय सिंह तथा हरिहरपुर के प्रधान प्रदीप पटेल ने भी भाग लिया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि “ग्राम स्तर से ही एकता और विकास की भावना को मजबूत बनाना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

 दौड़ प्रतियोगिता से बढ़ा उत्साह

जयंती के उपलक्ष्य में पुलिस कर्मियों के बीच एक किलोमीटर लंबी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता दो पारियों में संपन्न हुई।

प्रथम पारी में पुलिस लाइन से आए प्रतिभागियों में

साहिल सिंह – प्रथम,

सुधीर यादव – द्वितीय,

रितेश यादव – तृतीय स्थान पर रहे।

द्वितीय पारी में थाना सुरेरी के पुलिसकर्मियों में

का० सतेंद्र कुमार – प्रथम,

का० संजय सिंह – द्वितीय,

हे०का० अनवर अहमद – तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेताओं को थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उत्साह की सराहना की।

एकता और देशभक्ति का संदेश

कार्यक्रम में SI नंदलाल चौबे, SI भगवान यादव, रामआशीष यादव, उमा शंकर यादव, हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह, हेड कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल अखिलेश गौड़, रवि प्रकाश यादव, सतेंद्र यादव, रामानंद यादव, हिमांशु राव, रामरंजन यादव, सतीश चंद्र राजभर, धर्मेंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल शिवानी सिंह, नेहा श्रीवास्तव सहित थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here