लॉर्ड  बुद्धा यूथ डॉ गंभीर चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डॉ अमलेश गंभीर जी द्वारा मृतक के घर की एक बच्ची को लिया गया गोद तथा 20 हजार की आर्थिक मदद

 

जौनपुर

ब्लॉक बरसठी सधीरनगंज गोरापट्टी में शेषधर गौतम जी की एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाने पर आज दिनांक 23.4.25 को लॉर्ड बुद्धा यूथ डॉ गंभीर चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डॉ अमलेश गंभीर जी एवं ट्रस्ट की टीम शेषधर गौतम जी को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंची तथा उनकी प्रतिमा और भगवान बुद्ध और बाबा साहब को श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किया और मृतक के परिवार को साधना देते हुए उनकी आर्थिक मदद भी किया गया मदद के रूप में मुख्य ट्रस्टी डॉक्टर अमलेश गंभीर जी ने ट्रस्ट की तरफ से 20000 का आर्थिक मदद एवं कपड़े कॉपी पेन बैग इत्यादि प्रदान किया तथा एक बच्ची को गोद लिया जिसका पढ़ाई लिखाई शादी विवाह इत्यादि खर्च वहन करेंगे ऐसा परिवार को भरोसा दिलाया इससे पहले भी यह ट्रस्ट हजारों परिवारों की आर्थिक रूप से मदद कर चुका है तथा बहुत से बच्चे को गोद लेकर उनको शिक्षा के लिए विदेशी भी भेज चुका है।

ट्रस्ट की तरफ से समर बहादुर मौर्या जी, संजीव राव ,विपिन गौतम जी ,संदीप कुमार, डॉ विवेक आनंद ,डॉ आई एल भारती , संतोष कुमार, संजय बौद्ध , ओ पी गौतम ,संतलाल, डॉ महेंद्र धीरज, मदनलाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे तथा इस दुख की घड़ी परिवार को सुचारू रूप से चलाने के लिए आर्थिक सहयोग किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here