लखनऊ / चारबाग में डग्गामार बसों के खिलाफ एक सप्ताह से पश्चिमी जोन व मध्य जोन कमिश्ररेट पुलिस का हन्टर लगातार जारी
एक सप्ताह पूर्व हुसैनगंज व नाका थाना क्षेत्र में दो डग्गामार बस चालकों व मालिकों के बीच मारपीट हुई थी उसी के बाद दोनों थानों क्षेत्र की पुलिस सख्त हो गई
आज सुबह नाका पुलिस ने डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान में दुर्गा पुरी मेट्रो स्टेशन के पास दो डग्गामार बसों को पकड़ा जिसमें एक डग्गामार बस को सीज कर दिया दुसरा बहना बनाकर कर बचता रहा*