मीरगंज में चली गोली, हिस्ट्रीशीटर करन चौहान ने पड़ोसी को मारी गोली — इलाके में दहशत का माहौल
जौनपुर (मीरगंज), संवाददाता:
मीरगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में बुधवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर करन चौहान ने अपने ही पड़ोसी राज चौहान पुत्र ठाकुर प्रसाद चौहान पर गोली चला दी। गोली लगने से राज चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि करन चौहान हाल ही में जेल से रिहा होकर घर लौटा था। रिहाई के बाद से ही वह गांव में अपना दबदबा कायम रखने की कोशिश कर रहा था। पुरानी रंजिश के चलते बुधवार को उसने विवाद के दौरान असलहा निकालकर पड़ोसी पर फायर कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही मीरगंज थानाध्यक्ष मय फोर्स मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है और आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार करन चौहान पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, रंगदारी और फायरिंग जैसे अपराध शामिल हैं। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। मीरगंज पुलिस ने बताया कि घायल का बयान दर्ज किया जा रहा है और आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी करन चौहान पर अब गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।



















