पुलिस सहायता बूथ क्षेत्रीय लोगों के लिए वरदान साबित होगा बोले सीओ गिरेंद्र कुमार सिंह
सुरेरी(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर ग्राम में स्थित नव निर्मित पुलिस सहायता बूथ का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी मडियाहूं ने फीता काटकर किया। इस दौरान थानाध्यक्ष सुरेरी समेत पुलिसकर्मी, थाना स्टाप, संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। इस मौके पर विनय सिंह ने क्षेत्राधिकार गिरेंद्रर कुमार तथा थानाध्यक्ष सत्येंद्रर भाई पटेल का माल अर्पण करकेे स्वागत किया
सुरेरी थाना के हरिहरपुर ग्राम में नवनिर्मित पुलिस बूथ का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेंद्र कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस बूथ बन जाने से अपराध पर अंकुश लगेगा और क्षेत्र के लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। किसी भी घटना पर त्वरित सहायता मिलेगी। पुलिस बूथ पर हमेशा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। यह पुलिस सहायता बूथ क्षेत्रीय लोगों के लिए वरदान साबित होगा।
थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पटेल ने कहा कि पुलिस बूथ के उद्घाटन का उद्देश्य है कि क्षेत्रीय लोगों को पुलिस की सहायता तत्काल मिल सके, पुलिसकर्मी उक्त बूथ पर तैनात रहेंगे, जिससे क्षेत्र में कोई भी घटना या दुर्घटना होती है तो पुलिस सूचना पर जल्द से जल्द पहुंच कर पीड़ित की सहायता कर सके। उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्र के कई संभ्रांत लोग ने थानाध्यक्ष तथा मडियाहूं सीओ का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस दौरान विनय सिंह (पिंकू सिंह), पंकज सिंह, सिंटू सिंह, टिंकू सिंह, बृजेश मिश्रा, गोलू, कल्लू प्रधान, बच्चन सिंह सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहें।