ट्रक में तिरपाल बांध रहे ड्राइवर को ट्रेलर ने मारी टक्कर, मौत, खलासी घायल

मछलीशहर: स्थानीय कोतवाली के श्रीनेतगंज बाजार में ट्रेलर ने ट्रक में तिरपाल बांध रहे ड्राइवर खलासी को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई।

 जौनपुर रायबरेली हाइवे पर स्थित शुक्रवार भोर में उक्त बाजार के निकट प्रयागराज से सीमेंट लादकर आ रहे ड्राइवर चंद्रिका प्रसाद 23 वर्ष कौशांबी प्रयागराज और खलासी अमित कुमार पता उपरोक्त हल्की बरसात होने पर हाइवे के बगल ट्रक खड़ी कर ऊपर तिरपाल डाल रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज की तरफ से आ रही ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ड्राइवर का शरीर आधे से कट कर ऊपर लटक गया। ट्रक पलट कर बगल गढ्ढे में चली गईं। मौके पर ही ड्राइव की मौत हो गई। जबकि खलासी उसी ट्रक के अंदर फंस गया। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने घंटो मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों के साथ ट्रक में फंसे खलासी को जेसीबी की मदद से बाहर निकालकर सी एच सी भिजवाया जहा उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की घटना होने के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वाहन में मिले एक आधार कार्ड से जिसमे मृतक चंद्रिका प्रसाद नाम है। वह ड्राइवर है। खलासी अमित की स्थित गंभीर है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here