जौनपुर: यातायात नियमों का पालन न करने वाले 148 वाहनों का किया चालान,
साथ ही अवैध टैक्सी/ बस /रिक्शा स्टैण्ड अवैध डग्गामार वाहनों के संचालन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर 30 डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही,
05 डग्गामार वाहन को सीज करने के साथ ही लोगो को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक,
जौनपुर: शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने व सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी के नेतृत्व में यातायात पुलिस जौनपुर द्वारा जनपद जौनपुर के मुख्य स्थानों जेसिज चौराहा, वाजिदपुर तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा व सिपाह तिराहा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें यातायात नियमों का पालन न करने वाले कुल 148 वाहनों के चालान किये गये। साथ ही अवैध टैक्सी/बस/रिक्शा स्टैण्ड अवैध डग्गामार वाहनों के संचालन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर 30 डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही तथा 05 डग्गामार वाहन को सीज किया गया।