जौनपुर: पशु तस्करों की पिकअप ने पुलिसकर्मी को रौंदा, हुई मौत, मुठभेड़ में एक तस्कर ढेर, दो घायल

पुलिस एनकाउंटर मे मारा गया मुख्य आरोपी सलमान,

जौनपुर।* जिले में पशु तस्करी रोकने के लिए चलाई जा रही कार्रवाई के दौरान शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पशु तस्करों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी पुलिस टीम पर तस्करों ने पिकअप चढ़ा दी, जिससे एक सिपाही की मौत हो गई। घटना रात करीब 11:30 बजे की है, जब पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गो-तस्कर इलाके से गुजरने वाले हैं।
पुलिस टीम ने पिकअप को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने वाहन नहीं रोका और अपने आप को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर सलमान निवासी मुथरापुर कोटवा, थाना जलालपुर के सीने में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य तस्कर—गोलू यादव निवासी तड़िया, थाना अलीपुर, जिला चंदौली और नरेंद्र यादव निवासी रमना, थाना चौबेपुर, वाराणसी के पैर में गोली लगी है। दोनों का इलाज चल रहा है।
पिकअप को रोकने का प्रयास कर रहे कांस्टेबल दुर्गेश सिंह को तस्करों ने कुचल दिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पुलिस ने तस्करों का पीछा किया, जो चंदवक की ओर भाग रहे थे। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना ने पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here