*जर्मनी से आये संस्थापकों ने वाल्थर डिग्री कॉलेज में 370 विद्यार्थियों को बांटे टैबलेट*
विद्यार्थियों में दिखा उत्साह, बोले – अब पढ़ाई होगी और आसान
जौनपुर (रामपुर, मई): वॉल्थर डिग्री कॉलेज, मई रामपुर में मंगलवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जर्मनी से पधारे संस्थापक निको वॉल्थर एवं डेनिस वॉल्थर ने अपने कर-कमलों से कॉलेज के स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त कुल 370 टैबलेट वितरित किए।कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक शिवसागर तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने कहा — “तकनीकी शिक्षा आज के समय की आवश्यकता है। यह टैबलेट विद्यार्थियों को डिजिटल युग से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा।”टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। सभी ने कहा कि इससे पढ़ाई और ऑनलाइन अध्ययन में बड़ी सुविधा होगी। मुख्य अतिथि निको वॉल्थर एवं डेनिस वॉल्थर ने कहा — “भारत के विद्यार्थी अत्यंत प्रतिभाशाली हैं, और तकनीक के सहयोग से वे विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे।”इस अवसर पर वॉल्थर इंटर कॉलेज के प्रबंधक रत्नेश तिवारी, वॉल्थर डिग्री कॉलेज के व्यवस्थापक दीनानाथ तिवारी, रिंकेश तिवारी रिंकू तथा अध्यापक कृपाशंकर यादव सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।