किराना कि दुकान पर सामान लेने गये युवकों से मारपीट, तीन घायल 


थानागद्दी (जौनपुर) चन्दवक थाना क्षेत्र के रतनपुर पटईल गाँव मे शुक्रवार कि देर शाम किराना कि दुकान पर सामान लेने गये युवकों से मारपीट मे तीन लोग घायल हों गये।

रतनूपुर गाँव के पुवा पटईल निवासी सुमित कुमार सिंह ने चन्दवक थाना प्रभारी को लिखित सुचना देते हुए मारपीट का आरोप लगाया।पीड़ित सुमित सिंह ने बताया कि अपने साथी रौनीश सिंह और राजन सिंह के साथ दीपक यादव कि दुकान पर किराना का सामान लेने गये थे, तभी वहा पर पहले से बैठे सूरज यादव, बुलबुल यादव और विशाल यादव पुरानी रंजिश को लेकर कमेंट करने लगे। पीड़ित पक्ष द्वारा प्रतिरोध करने पर गाली गलौज कार लिये। घटना कि शिकायत करने सभी पीड़ित युवक कमेंट करने वालो के घर शिकायत करने गये तो वहा पर उपस्थित जग्गू यादव और रमेश यादव ने शिकायत सुनने के बजाय मारने पीटने लगे जिससे तीनो युवक सुमित, राजन और रौनीश घायल हों गये आसपास के लोगो के द्वारा बीचबाचाव करने पर जान बचाकर युवक भागे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here