आगरा के वाटर बॉक्स चौराहे से बल्केश्वर चौराहे तक लगा रहता है अवैध अतिक्रमण स्थानीय प्रशासन बना मूकदर्शक

उत्तर प्रदेश/ आगरा एक तरफ आगरा नगर निगम आगरा को स्मार्ट सिटी बना रही है वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमियों ने हर चौक चौराहे पर कर रखें है अवैध अतिक्रमण फैलाकर नगर निगम को चुनौती देने का कार्य किया जा रहा है

आए दिन साइड पटरी और सड़कों पर ठेला लगाकर अतिक्रमण से घेर लेते हैं लेकिन आगरा बलकेश्वर और वाटर बॉक्स चौराहा नगर निगम के अधिकारियों को अतिक्रमण क्यों नहीं नजर आता वही नगर निगम की और से अतिक्रमण अभियान चलाया जाता है तो इधर अभियान चला और उधर वापस से ठेला और दुकान लगा चालू भी हो जाती है उपइन अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नगर निगम कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रहा साथ ही कोई भारी जुर्माना क्यों नहीं वसूल रहा ताकि अतिक्रमण करने वालों को नगर निगम का भय क़ायम रहें ।और आने वाले समय में नगर निगम द्वारा आगरा स्मार्ट सिटी में टॉप रहे

लेकिन कुछ अधिकारी व उन्हीं में से एक नाम रचना गुप्ता इंस्पेक्टर वार्ड नंबर 12 और बलकेश्वर है इंस्पेक्टर है लेकिन इंस्पेक्टर होने के बावजूद भी चौक चौराहों को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जाता कहीं ना कहीं सवाल तो उठता है कि अधिकारियों को नगर निगम सैलरी देता है या फिर चौक चौराहों पर अतिक्रमणों से बुर्जुगुसार चलता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here