आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत,भाई बहन गंभीर रूप से झुलसे 

 

मछली शहर ।विकासखंड के भाटा डी ह और पूराफगूई गांव में आकाशिय बिजली गिरी है जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि रिश्ते में लगने वाले भाई-बहन गंभीर रूप से झुलस गए हैं।चिकित्सक ने लड़के को जिला अस्पताल रेफर किया गया जबकि लड़की का उपचार स्थानीय चिकित्सक के यहां किया जा रहा है। उक्त गांव निवासी उमाशंकर पटेल का पुत्र आयुष पटेल 12 वर्ष और पट्टीदार उदय राज की पुत्री ज्योति (17 वर्ष) गोबर की उपरियों को भीगने से बचाने के लिए घर से बाहर एकत्रित कर रहे थे तभी उनसे थोड़ी दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे दोनों मूर्छित हो गए और अस्पताल में उपचार के बाद भी दोनों को आंख से दिखाई नहीं पड़ रहा था। चिकित्सक ने आयुष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि ज्योति का उपचार नगर में ही किया जा रहा है।उधर भाटा डी ह गांव में बिजली गिरने से शीला(32)पत्नी राम आजीवन पटेल की मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।मृतका के पास श्रेय( 8)का एक पुत्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here