अनाथ की नाथ बनी गुड्डी 39 की उम्र में हैं 94 बच्चों की ‘यशोदा मां’
ऐसे बच्चे भी हैं जिनको जन्म देने वाली मां ही उन्हें नहीं अपनातीं, जो जन्म लेते ही अपनी मां के आंचल से दूर हो जाते हैं, या जिनको जन्मदाता ही अकेला छोड़ कर चले जाते हैं,
ऐसे करीब 94 बच्चों को गुड्डी मां का प्यार दे चुकी हैं, वह इन बच्चों को अपने घर पर तो नहीं रखतीं, लेकिन घरौंदा बाल आश्रम में रहकर इन बच्चों की देखभाल करती हैं,



















